बेंगलूरु: 10 फीट गहरे टैंक में गिरा बच्चा, यातायात पुलिसकर्मी ने बचाई जान
घटना बुधवार अपराह्न 3:45 बजे ब्यादराहल्ली के पास बीईएल लेआउट पर हुई
By News Desk
On
नागराज अपने घर से ड्यूटी पर लौट रहे थे, तभी उन्होंने कुछ महिलाओं की ओर से मदद के लिए पुकारे जाने की आवाज़ सुनी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बैतरायनपुरा यातायात पुलिस के पीएसआई नागराज ने एक बच्चे की जान बचाई है।
घटना बुधवार अपराह्न 3:45 बजे ब्यादराहल्ली के पास बीईएल लेआउट पर हुई। नागराज अपने घर से ड्यूटी पर लौट रहे थे, तभी उन्होंने कुछ महिलाओं की ओर से मदद के लिए पुकारे जाने की आवाज़ सुनी।पूछने पर पता चला कि ढाई साल का एक बच्चा 10 फीट गहरे टैंक में गिर गया है। पीएसआई नागराज तुरंत टैंक में उतरे और बच्चे को बचा लिया।
बच्चा बेहोश हो गया था, लेकिन सीपीआर पर प्रतिक्रिया दे रहा था।
अब वह एक स्थानीय अस्पताल में है, जहां उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने पीएसआई नागराज की तारीफ की है।
About The Author
Related Posts
Latest News
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ एफआईआर संबंधी याचिका खारिज
13 Dec 2024 14:07:11
Photo: IndianNationalCongress FB Page