बेंगलूरु: 10 फीट गहरे टैंक में गिरा बच्चा, यातायात पुलिसकर्मी ने बचाई जान

घटना बुधवार अपराह्न 3:45 बजे ब्यादराहल्ली के पास बीईएल लेआउट पर हुई

बेंगलूरु: 10 फीट गहरे टैंक में गिरा बच्चा, यातायात पुलिसकर्मी ने बचाई जान

नागराज अपने घर से ड्यूटी पर लौट रहे थे, तभी उन्होंने कुछ महिलाओं की ओर से मदद के लिए पुकारे जाने की आवाज़ सुनी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बैतरायनपुरा यातायात पुलिस के पीएसआई नागराज ने एक बच्चे की जान बचाई है। 

Dakshin Bharat at Google News
घटना बुधवार अपराह्न 3:45 बजे ब्यादराहल्ली के पास बीईएल लेआउट पर हुई। नागराज अपने घर से ड्यूटी पर लौट रहे थे, तभी उन्होंने कुछ महिलाओं की ओर से मदद के लिए पुकारे जाने की आवाज़ सुनी। 

पूछने पर पता चला कि ढाई साल का एक बच्चा 10 फीट गहरे टैंक में गिर गया है। पीएसआई नागराज तुरंत टैंक में उतरे और बच्चे को बचा लिया। 

police3

बच्चा बेहोश हो गया था, लेकिन सीपीआर पर प्रतिक्रिया दे रहा था। 

अब वह एक स्थानीय अस्पताल में है, जहां उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने पीएसआई नागराज की तारीफ की है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download