शहबाज शरीफ आज लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ

आरिफ अल्वी दोपहर को राष्ट्रपति आवास पर आयोजित एक समारोह में शहबाज शरीफ को शपथ दिलाएंगे

शहबाज शरीफ आज लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ

Photo: @ShehbazSharif FB page

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। शहबाज शरीफ सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वे ऐसे समय में इस देश की बागडोर संभालने जा रहे हैं, जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है और महंगाई आसमान छू रही है। वे दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दोपहर को राष्ट्रपति आवास पर आयोजित एक समारोह में शहबाज शरीफ को शपथ दिलाएंगे।

यह शपथ ग्रहण समारोह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच गठबंधन सरकार बनाने के लिए सत्ता-साझाकरण समझौते पर सहमति बनने के कुछ दिनों बाद हो रहा है।

शहबाज़ ने पिछले महीने आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग होने से पहले अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।

शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़, चारों प्रांतों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों के शामिल होने की उम्मीद है।

रविवार को विपक्ष की नारेबाजी के बीच शहबाज ने नवनिर्वाचित संसद में बहुमत हासिल कर लिया था।

पीएमएल-एन और पीपीपी के सर्वसम्मत उम्मीदवार शहबाज को 336 सदस्यीय संसद में 201 वोट मिले। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download