बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे में धमाका, 4 लोग घायल

घायलों में तीन कर्मचारी और एक ग्राहक शामिल हैं

बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे में धमाका, 4 लोग घायल

Photo: rameswaram cafe FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे में धमाके की खबर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटना में कम से कम चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन कर्मचारी और एक ग्राहक शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे एक बैग में रखी किसी वस्तु में धमाका हो गया। जानकारी के अनुसार, रामेश्वरम कैफे में धमाके के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रही है कि धमाका किस वजह से हुआ।

समाचार एजेंसी एएनआई ने व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन का जिक्र करते हुए उसके हवाले से कहा, 'हमें फोन आया कि रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर धमाका हो गया है। हम मौके पर पहुंचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं।'

वहीं, 'भाषा' की एक रिपोर्ट में घायलों की संख्या कम से कम पांच बताते हुए संदेह जताया यगा है कि एक सिलेंडर में धमाका होने के कारण आग लगी। उसने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है।

उसके अनुसार, घायल लोगों की वास्तविक संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस ने कहा कि कम से कम पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

उक्त कैफे कुन्दनहल्ली इलाके में स्थित है। सूचना के बाद पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे थे। 

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर में धमाका होने के बारे में एक कॉल मिली। तत्काल, एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया। संदेह है कि सिलेंडर में धमाका हुआ है।'

उन्होंने बताया कि अभी इसका पता लगाया जा रहा है। यह मामूली धमाका था और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। घटना दोपहर को 1.30 से 2 बजे के बीच हुई थी।

इस संबंध में बेंगलूरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक नागराज से उनके रेस्तरां में हुए धमाके के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि धमाका एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है।'

तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से बम धमाके का मामला प्रतीत होता है। बेंगलूरु, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया से स्पष्ट जवाब मांगता है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News