चेन्नई एग्मोर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधी कार्य प्रगति पर, अब तक हुए ये काम
इस कार्य के लिए अक्टूबर 2022 में निविदा प्रदान की गई

Photo: Southern Railway
चेन्नई/दक्षिण भारत। दक्षिण रेलवे ने यात्रियों को विश्व स्तरीय माहौल, भविष्य के बुनियादी ढांचे और हवाईअड्डे जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चेन्नई एग्मोर स्टेशन का पुनर्विकास शुरू किया है।
इस कार्य के लिए अक्टूबर 2022 में निविदा प्रदान की गई और कार्य लगातार आगे बढ़ रहा है।अधिकारियों ने बताया कि मल्टी-लेवल कार पार्किंग (गांधी-इरविन रोड साइड) पर 100 प्रतिशत पाइलिंग और 80 प्रतिशत पाइल कैप का काम पूरा हो गया है।
मल्टी-लेवल कार पार्किंग (पूनमल्ली हाई रोड साइड) में 85 प्रतिशत पाइलिंग और 33 प्रतिशत पाइल कैप का काम पूरा हो गया है। पूनमल्ली हाई रोड पार्सल कार्यालय में 75 प्रतिशत उपसंरचना कार्य पूरा हो गया है।
पूनमल्ली हाई रोड और गांधी-इरविन रोड के किनारों पर मल्टी-लेवल कार पार्किंग के लिए चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के साथ समन्वय का काम प्रगति पर है।
मौजूदा आरएमएस और पार्सल कार्यालय को नई जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है। आगमन टर्मिनल और पार्सल एफओबी का डिजाइन कार्य भी प्रगति पर है।