'क्या वे 40 सीटें भी सुरक्षित कर पाएंगे' - ममता के सवाल पर जयराम रमेश ने दिया यह जवाब
कोलकाता में एक धरने को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा था ...
Photo: @IndianNationalCongress FB page
गोड्डा/दक्षिण भारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी मानती है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी विपक्षी गठबंधन इंडि का हिस्सा हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा से लड़ने के लिए सभी को एकसाथ आना चाहिए।
उनका यह बयान बनर्जी द्वारा यह संदेह जताने के एक दिन बाद आया है कि क्या कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी हासिल कर पाएगी।गोड्डा में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से इतर रमेश ने कहा, 'हम मान रहे हैं कि वे (ममता बनर्जी) अभी भी 27 पार्टियों के समूह इंडि ब्लॉक का हिस्सा हैं। उनका दावा है कि उनकी प्राथमिकता भाजपा से लड़ना है। हमारी प्राथमिकता भी भाजपा से लड़ना है। मुझे लगता है कि अगर हम सब एकसाथ आएं तो बेहतर होगा।'
उन्होंने कहा, 'हम पटना, बेंगलूरु और मुंबई में एकसाथ थे। लेकिन लगता है कि कुछ तो हुआ है। पहले शिवसेना टूटी, फिर नीतीश कुमार ने 'पलटी' मारी। अब ममता बनर्जी यह टिप्पणी कर रही हैं। मुझे लगता है कि हमें समझना चाहिए कि यह स्थानीय स्तर का चुनाव नहीं है।'
बता दें कि शुक्रवार को कोलकाता में एक धरने को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, 'मैंने प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े (पूरे देश में जहां भाजपा मुख्य विपक्ष है), लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इन्कार कर दिया। मुझे संदेह है कि अगर वे 300 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो क्या वे 40 सीटें भी सुरक्षित कर पाएंगे!'