बजट: मेट्रो रेल, नमो भारत ट्रेनें बनेंगी भारत में बड़े बदलाव की ताकत

अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए, सीतारमण ने कहा ...

बजट: मेट्रो रेल, नमो भारत ट्रेनें बनेंगी भारत में बड़े बदलाव की ताकत

Photo: Photo: @PIB India YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि देश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है और मेट्रो रेल तथा नमो भारत ट्रेनें आवश्यक शहरी परिवर्तन के लिए 'उत्प्रेरक' हो सकती हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए, सीतारमण ने कहा कि ट्रांजिट-उन्मुख विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए बड़े शहरों में इन प्रणालियों के विस्तार में सहयोग किया जाएगा।

पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को हरी झंडी दिखाई थी। इसका नाम नमो भारत ट्रेन रखा गया है।

निर्मला सीतारमण ने 56 मिनट के भाषण के साथ अपना लगातार छठा बजट पेश किया, जो उनका अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण था।

फ़िरोज़ा रंग की कढ़ाई वाली कांथा सिल्क की साड़ी पहने हुए, जब सीतारमण ने अपना भाषण दिया तो सत्ता पक्ष ने नियमित अंतराल पर इसकी सराहना की। जुलाई में 'हमारी सरकार' द्वारा पूर्ण बजट पेश करने संबंधी उनकी टिप्पणी को सबसे अधिक उत्साह प्राप्त हुआ।

लोकसभा चुनाव के बाद सरकार के सत्ता में लौटने के मंत्री के संदर्भ पर असहमति की कुछ आवाजों को छोड़कर, विपक्षी सदस्यों ने सीतारमण के बजट भाषण को ध्यान से सुना।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download