केरल: भाजपा नेता की हत्या के दोषी 14 पीएफआई कार्यकर्ताओं को मृत्युदंड सुनाया गया
सजा मावेलिककारा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वीजी श्रीदेवी ने सुनाई
By News Desk
On
Photo: PiaxBay
अलप्पुझा/दक्षिण भारत। केरल की एक अदालत ने दिसंबर 2021 में इस जिले मे भाजपा ओबीसी विंग के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में (अब) प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 14 लोगों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई।
सजा मावेलिककारा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वीजी श्रीदेवी ने सुनाई।अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा था कि वे एक 'प्रशिक्षित हत्यारा दस्ता' थे और जिस क्रूर और पैशाचिक तरीके से पीड़ित को उसकी मां, शिशु और पत्नी के सामने मार दिया गया, वह इसे 'दुर्लभ से दुर्लभतम' अपराध के दायरे में लाता है।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 10:35:28
Photo: @DrPramodPSawant X account


