इंडि गठबंधन में ‘खटपट‘ और कांग्रेस की ‘ज़िम्मेदारी’ पर क्या बोले अखिलेश?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में शामिल होने की संभावना के सवाल पर यादव ने कहा ...

इंडि गठबंधन में ‘खटपट‘ और कांग्रेस की ‘ज़िम्मेदारी’ पर क्या बोले अखिलेश?

Photo: @yadavakhilesh FB page

कन्‍नौज/दक्षिण भारत। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पर छोटे दलों को साथ लेकर चलने की ‘बड़ी जिम्मेदारी’ है।

Dakshin Bharat at Google News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने (अकेले) लड़ने की बात कही है, इसलिए कांग्रेस को उन्हें मनाना चाहिए। छोटे दलों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है।’

देशभर के विभिन्न विपक्षी दलों के साथ-साथ सपा, कांग्रेस और तृणमूल इंडि गठबंधन के सदस्य हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में शामिल होने की संभावना के सवाल पर यादव ने कहा, ‘कोई अफवाह नहीं है और हमें उम्मीद है कि नीतीशजी राजग में शामिल नहीं होंगे। वे इंडि गठबंधन को मजबूत करेंगे।’

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘बहुत अच्छा गठबंधन बन रहा है। गठबंधन सीटों का नहीं, बल्कि जीत का है।’

जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने कहा, ‘जीत सीट बंटवारे की रणनीति का हिस्सा है।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘कन्नौज से समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी।’

अखिलेश यादव कन्नौज के तिरवा विधानसभा क्षेत्र के फकीरपुरा गांव में ‘जनपंचायत’ करने आए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download