गणतंत्र दिवसः प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

इंडिया गेट परिसर में इस प्रतिष्ठित स्मारक का उद्घाटन साल 2019 में मोदी द्वारा किया गया था

गणतंत्र दिवसः प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Photo: @narendramodi FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि इंडिया गेट परिसर में इस प्रतिष्ठित स्मारक का उद्घाटन साल 2019 में मोदी द्वारा किया गया था।

यह साल 1947 के भारत-पाक युद्ध, 1962 के भारत-चीन युद्ध, साल 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध, श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के ऑपरेशन और साल 1999 के कारगिल संघर्ष और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को समर्पित है। 

लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में फैले, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के चार हिस्से अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र हैं, जिसमें 25,942 सैनिकों के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download