प्राण-प्रतिष्ठा समारोहः जुलूस के दौरान झगड़े के बाद कर्नाटक के वाडी शहर में निषेधाज्ञा लागू की गई

सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश 25 जनवरी को सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे

प्राण-प्रतिष्ठा समारोहः जुलूस के दौरान झगड़े के बाद कर्नाटक के वाडी शहर में निषेधाज्ञा लागू की गई

Photo: @KalaburagiDistrictPolice FB page

कलबुर्गी/दक्षिण भारत। भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान झगड़े के बाद कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के वाडी शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश 25 जनवरी को सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में जारी किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच कथित पथराव की घटना के बाद झगड़ा हुआ।

दोनों समूहों के बीच तीखी बहस से स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download