शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को बनाया जीवनसाथी

मलिक के मैनेजर ने भी इस शादी की पुष्टि कर दी है

शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को बनाया जीवनसाथी

Photo: @realshoaibmalik Instagram Account

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। उन्होंने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वे पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि यह खबर ऐसे समय में आई है, जब शोएब और सानिया मिर्जा के तलाक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

मलिक ने इंस्टाग्राम पर सना के साथ अपनी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘अल्हम्दुलिल्लाह। और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया।’

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मलिक के मैनेजर ने भी इस शादी की पुष्टि कर दी है।

पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसका कैप्शन था- तलाक कठिन है।

इससे शोएब और सानिया के तलाक को लेकर लगाए जा रहे कयासों को बढ़ावा मिला था।

https://www.instagram.com/p/C2T6_lbI3RJ/?img_index=1

शोएब मलिक पाकिस्तानी पंजाब के सियालकोट से हैं। उन्होंने अप्रैल 2010 में अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी को तलाक दे दिया था। उन्होंने उसी महीने में भारत के हैदराबाद के एक होटल में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी।

हाल के वर्षों में शोएब और सानिया के संबंधों में तल्खी की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रही हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download