भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 75 मिलियन डॉलर देगा भारत

जयशंकर साल 2024 में किसी विदेश की अपनी पहली यात्रा पर नेपाल पहुंचे

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 75 मिलियन डॉलर देगा भारत

Photo: @drsjaishankar FB page

काठमांडू/दक्षिण भारत। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत पिछले साल आए भूकंप से प्रभावित नेपाल के जिले में बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्तीय पैकेज देगा।

Dakshin Bharat at Google News
जयशंकर की टिप्पणी तब आई है, जब उन्होंने नेपाल में साल 2015 में आए भूकंप के बाद काठमांडू में अपने नेपाली समकक्ष एनपी सऊद के साथ त्रिभुवन विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय और काठमांडू में शुरू की गई अन्य पुनर्निर्माण परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

जयशंकर साल 2024 में किसी विदेश की अपनी पहली यात्रा पर गुरुवार को नेपाल पहुंचे।

दूसरे दिन देश में अपने कार्यक्रम शुरू करने से पहले उन्होंने सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए।

जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करके सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारे दोनों देशों के लोगों और भारत-नेपाल संबंधों की भलाई के लिए प्रार्थना की।'

काठमांडू के पूर्वी बाहरी इलाके में पवित्र बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ नेपाल में सबसे प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर है। यहां हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download