तमिलनाडु सरकार ने विजयकांत के अंतिम संस्कार के लिए राजकीय सम्मान की घोषणा की

शोक संदेश में, स्टालिन ने विजयकांत की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया

तमिलनाडु सरकार ने विजयकांत के अंतिम संस्कार के लिए राजकीय सम्मान की घोषणा की

Photo: dmdkparty2005 FB page

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को डीएमडीके के संस्थापक-नेता विजयकांत के अंतिम संस्कार के लिए पूर्ण राजकीय सम्मान की घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
अपने शोक संदेश में, स्टालिन ने विजयकांत की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और उन्हें सार्वजनिक जीवन में एक अभिनेता और एक नेता दोनों के रूप में उपलब्धि हासिल करने वाला व्यक्ति बताया।

स्टालिन ने घोषणा की कि श्रद्धांजलि के रूप में, सरकार विजयकांत के अंतिम संस्कार को पूर्ण राजकीय सम्मान देगी।

बता दें कि डीएमडीके के संस्थापक-नेता और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बीमारी के बाद गुरुवार को यहां निधन हो गया।

एमआईओटी इंटरनेशनल अस्पताल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि निमोनिया होने पर भर्ती होने के बाद कैप्टन विजयकांत वेंटिलेटरी सपोर्ट पर थे। मेडिकल स्टाफ के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर की सुबह उनका निधन हो गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?