एमएएचए एचडी, ओपीसी 53 और एमएएचए एचडी, पीपीसी सीमेंट को लॉन्च किया

समूह का फोकस हमेशा ऑटोमेशन पर रहा है

एमएएचए एचडी, ओपीसी 53 और एमएएचए एचडी, पीपीसी सीमेंट को लॉन्च किया

कार्यकारी निदेशक एस सांबा शिवा राव ने कहा कि हमें इस सीमेंट का बेंगलूरु में अनावरण करने पर गर्व है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एमएएचए सीमेंट ने शुक्रवार को बेंगलूरु में एमएएचए एचडी, ओपीसी 53 और एमएएचए एचडी, पीपीसी सीमेंट को लॉन्च किया। इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार, माइ होम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एमएचआईपीएल) आईएसओ 9001-2015 प्रमाणित और दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक है। कंपनी की कुल क्षमता 12.5 एमटीपीए है, जिसमें सूर्यापेट जिला, तेलंगाना, कुरनूल और आंध्र प्रदेश में विजाग जिले और तूतीकोरिन, तमिलनाडु में स्थित कारखाने हैं। सभी विनिर्माण सुविधाएं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक संयंत्रों और मशीनरी से सुसज्जित हैं।

Dakshin Bharat at Google News
बताया गया कि समूह का फोकस हमेशा ऑटोमेशन पर रहा है। एमएएचए सीमेंट ग्राहकों की सूची में निर्माण कंपनियों, आरएमसी, बांधों, बंदरगाहों और तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 8,000 का डीलर नेटवर्क है।

माइ होम इंडस्ट्रीज प्रा.लि. के कार्यकारी निदेशक एस सांबा शिवा राव ने कहा कि हमें इस सीमेंट का बेंगलूरु में अनावरण करने पर गर्व है।

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यक्ष विपणन विजय वर्धन राव, विपणन अध्यक्ष पीजे मथाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपणन नवाज बीएन मौजूद थे।

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download