आज राजनीति करने के अर्थ बदल चुके हैं, कांग्रेस के लोग जल्दी समझ लें तो अच्छा है: नड्डा

जेपी नड्डा ने हिप्र के बिलासपुर में अभिनंदन समारोह को संबोधित किया

आज राजनीति करने के अर्थ बदल चुके हैं, कांग्रेस के लोग जल्दी समझ लें तो अच्छा है: नड्डा

नड्डा ने कहा कि आज के समय में जनता रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर विश्वास करती है

बिलासपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तीन राज्यों की हमारी इस जीत ने तथाकथित राजनीति पंडितों को भी स्तब्ध कर दिया है, क्योंकि वे राजनीति के गणित को पहचान नहीं पाते, राजनीति की गहराइयों को जान नहीं पाते। वे समझ नहीं पाते कि यह कैसे हो गया!

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति करने के अर्थ बदल चुके हैं। कांग्रेस के लोग इसे जल्दी समझ लें तो अच्छा है। मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है। मोदी ने कहा है कि जो कहा था, वह किया है और जो नहीं कहा था, वह भी करके दिया है।

नड्डा ने कहा कि आज के समय में जनता रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर विश्वास करती है। अब दुनिया में यह साबित हो गया है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की भी गारंटी है।

नड्डा ने कहा कि मोदी की सरकार ने हर घर तक नल से जल पहुंचाया है। मुझे खुशी है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया। उसके बाद हमने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' शुरू की।

नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। अब भारत में अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम रह गई है। यह है मोदी की गारंटी।

नड्डा ने कहा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक के माध्यम से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी ने किया है। साल 2027 में जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव होंगे तो यहां विधानसभा में 33 प्रतिशत बहनें होंगी और साल 2029 में संसद में भी 33 प्रतिशत महिलाएं होंगी।

नड्डा ने कहा कि मोदी ने हिमाचल को हमेशा अपना समझा है। जब यहां आपदा आई, तो मोदी के निर्देश पर हम यहां आए थे। दस जुलाई को हमने 180 करोड़ रुपए की पहली किस्त यहां दी और फिर 20 जुलाई को भी 180 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त हिमाचल के लिए दी गई।

नड्डा ने कहा कि अभी चार दिन पहले 633 करोड़ रुपए हिमाचल को दिए गए हैं। हिमाचल में सिर्फ राहत के रूप में 1,782 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी गई। 11 हजार घर बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपए अलग से हिमाचल प्रदेश सरकार को दिए गए हैं।

नड्डा ने कहा कि सत्ता हमारे लिए गरीब जनता की सेवा करने और उसे ताकत देने का माध्यम है। भाजपा के कार्यकर्ताओं से भारत और हिमाचल की जनता को बहुत आशाएं हैं, इसलिए हमें संयम और प्रेम के साथ, सभी को साथ जोड़कर चलना है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज 'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए
तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए