महिला से अभद्रता कर घुमाने के मामले में एनएचआरसी का कर्नाटक सरकार, डीजीपी को नोटिस

'कथित कृत्य, जैसा कि रिपोर्ट किया गया है, एक 'रूढ़िवादी पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण' प्रतीत होता है'

महिला से अभद्रता कर घुमाने के मामले में एनएचआरसी का कर्नाटक सरकार, डीजीपी को नोटिस

Photo: NHRC

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बेलगावी जिले के एक गांव में 42 वर्षीया महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र करके घुमाने, बिजली के खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने कर्नाटक सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि कथित कृत्य, जैसा कि रिपोर्ट किया गया है, एक 'रूढ़िवादी पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण' प्रतीत होता है, जो पीड़िता के जीवन और सम्मान के अधिकार के उल्लंघन का स्पष्ट प्रदर्शन है।

कर्नाटक पुलिस के अनुसार, कथित घटना 11 दिसंबर को हुई, जब महिला का बेटा एक लड़की के साथ भाग गया, जिसकी सगाई किसी और से होने वाली थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download