अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर क्या कहते हैं पूर्व सैनिक?

'उच्चतम न्यायालय का यह फैसला पाकिस्तान, अलगाववादियों और लोगों को बांटने वाली पार्टियों को करारा तमाचा है'

अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर क्या कहते हैं पूर्व सैनिक?

Photo: @bsf_jammu

जम्मू/दक्षिण भारत। उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को सही ठहराने के बाद पूर्व सैनिकों में भी खुशी की लहर है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (एबीपीएसएसपी) से जुड़े सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के एक समूह ने मंगलवार को इसका जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाहर के सैनिकों के साथ इन्साफ़ हुआ है।

Dakshin Bharat at Google News
उनका कहना है कि उच्चतम न्यायालय का यह फैसला पाकिस्तान, अलगाववादियों और लोगों को बांटने वाली पार्टियों को करारा तमाचा है।

संगठन से जुड़े व कर्नल रैंक से सेवानिवृत्त एक पदाधिकारी बताते हैं कि वे सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से खुश हैं, क्योंकि मणिपुर से लेकर राजस्थान और लद्दाख से लेकर केरल तक, जम्मू-कश्मीर में सेवारत सैनिकों ने यहां अपने जीवन का बलिदान दिया है।

उन्होंने कहा कि यह विडंबना थी कि उनके परिवारों को यहां बसने के लिए जमीन का एक टुकड़ा खरीदने की अनुमति नहीं थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?