चेन्नई: चक्रवात के दौरान 'एसपीआर सिटी' के निवासी रहे सुरक्षित

निवासियों ने निर्माण कंपनी के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया

चेन्नई: चक्रवात के दौरान 'एसपीआर सिटी' के निवासी रहे सुरक्षित

एसपीआर सिटी अपने बेसमेंट और जमीनी स्तर की पार्किंग के साथ बाढ़ से मुक्त रही

चेन्नई/दक्षिण भारत। यहां 5 दिसंबर को आए चक्रवात मिचौंग के दौरान पेरंबूर बैरक रोड स्थित आवासीय परिसर 'एसपीआर सिटी' इससे अप्रभावित रही। चक्रवात के दौरान एसपीआर सिटी के आवासीय टावरों में लगभग 200 परिवार थे।

Dakshin Bharat at Google News
इन परिवारों ने सुनिश्चित किया है कि वे सुरक्षित रहें और आपदा के दौरान कारों व दोपहिया वाहनों जैसे उनके सामान भी अच्छी तरह से सुरक्षित रहें।

बताया गया कि इस इलाके के प्रमुख आवासीय क्षेत्र बाढ़, जल जमाव और भूमिगत पार्क किए गए वाहन क्षति से प्रभावित हुए। वहीं, एसपीआर सिटी अपने बेसमेंट और जमीनी स्तर की पार्किंग के साथ बाढ़ से मुक्त रही।

spr2

बताया गया कि चेन्नई में चक्रवात और बाढ़ जैसी प्रतिकूल मौसम स्थितियों के दौरान एसपीआर सिटी निवासियों के लिए एक सुरक्षित निवास स्थान बनी हुई है।

निवासियों ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कंपनी के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download