विधायकों की बैठक बुलाकर कुमारस्वामी ने कांग्रेस को संदेश दिया, दल-बदल की खबरों को खारिज किया

कुमारस्वामी ने कहा, कल की बैठक में 19 विधायकों में से 18 विधायक शामिल हुए हैं

विधायकों की बैठक बुलाकर कुमारस्वामी ने कांग्रेस को संदेश दिया, दल-बदल की खबरों को खारिज किया

फोटो: facebook.com/hdkumaraswamy

हासन/भाषा। जनता दल (सेक्यूलर), कर्नाटक के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को पार्टी के विधायकों पर भरोसा जताया और कहा कि उनमें से कोई भी कांग्रेस में नहीं जाएगा, जैसा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल ने दावा किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का आरोप लगाने वाले राज्य के सत्तारूढ़ दल पर उसे ‘दोहराने’ को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस के नेता भाजपा और जद (एस) विधायकों और नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में खुलेआम दावे कर रहे हैं।

जद (एस) नेतृत्व ने एकता का संदेश देने के लिए कल इस जिला मुख्यालय शहर में अपने विधायकों और पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई। यह बैठक उन खबरों के बीच हुई कि उसके कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

सभी विधायक यहां के प्रसिद्ध हसनांबा मंदिर भी गए और पूजा-अर्चना की।

कुमारस्वामी ने कहा, कल की बैठक में 19 विधायकों में से 18 विधायक शामिल हुए हैं। 19वें विधायक - जो नहीं आए हैं - शरणगौड़ा कंदाकुर (गुरमिटकल विधायक) हमारे घर के बेटे की तरह हैं। वे थोड़ा असमंजस में हैं। चीजें ठीक हो जाएंगी, यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा, पार्टी में ऐसा कोई नहीं है जो असंतुष्ट हो और 'कांग्रेस सरकार के प्रलोभनों का शिकार होकर' पार्टी छोड़ना चाहता हो। उन्होंने कहा, (जेडीएस विधायकों के) निर्वाचन क्षेत्रों में विकास का समर्थन न करने वाली इस सरकार की नफरत की राजनीति के बावजूद, हमारा कोई भी विधायक कांग्रेस के दबाव में पार्टी नहीं छोड़ेगा।'

भारतीय जनता पार्टी के साथ जद (एस) के गठबंधन से नाखुश कंदाकुर ने हालांकि बेंगलूरु में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें बेंगलूरु में एक 'समिति की बैठक' में भाग लेना था। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाग लेने में असमर्थता के बारे में पार्टी को 'सूचित नहीं' किया था।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'