चीन: शी जिनपिंग को बड़ा झटका, अर्थव्यवस्था को लेकर आई बुरी ख़बर

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का संकट अभी कायम है

चीन: शी जिनपिंग को बड़ा झटका, अर्थव्यवस्था को लेकर आई बुरी ख़बर

Photo: PixaBay

बीजिंग/एपी। चीन का आयात अक्टूबर में बढ़ा है, लेकिन निर्यात में लगातार छठे माह गिरावट आई है। इससे पता चलता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का संकट अभी कायम है।

Dakshin Bharat at Google News
सीमा शुल्क विभाग के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का आयात अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 218.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, निर्यात 6.4 प्रतिशत घटकर 274.8 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान चीन का व्यापार अधिशेष घटकर 56.5 अरब डॉलर पर आ गया। यह सितंबर के 77.7 अरब डॉलर के आंकड़े से 30 प्रतिशत कम है। इसके अलावा यह व्यापार अधिशेष का 17 माह का निचला स्तर है।

सितंबर में चीन का निर्यात सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत घटा था। कैपिटल इकनॉमिस्ट के जूलियन इवान्स प्रिटचार्ड ने कहा कि आगामी महीनों में निर्यात में और गिरावट आ सकती है।

कुल मिलाकर इस साल चीन का विदेश व्यापार काफी सुस्त रहा है। आंकड़ों से पता चलता है कि चालू साल के पहले 10 माह जनवरी-अक्टूबर में चीन के कुल व्यापार में मात्र 0.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा