मप्र: 8वीं बार मैदान में कुंवर विजय शाह, पिछले नतीजे देखकर भाजपा ने फिर जताया भरोसा

विजय शाह ने साल 1990 में ​ताल ठोंकी थी, जिसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

मप्र: 8वीं बार मैदान में कुंवर विजय शाह, पिछले नतीजे देखकर भाजपा ने फिर जताया भरोसा

पर्यटन और तैराकी में भी रुचि रखने वाले शाह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं

खंडवा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के खंडवा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर हरसूद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. कुंवर विजय शाह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने के लिए 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को मोदी द्वारा अगले पांच वर्षों के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा से गरीबों को संबल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि 'गरीब कल्याण' भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पार्टी के फिर से सत्ता में आने को लेकर भरोसा जताया।

बता दें कि आगामी मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कुंवर विजय शाह का नाम उम्मीदवारों की चौथी सूची में घोषित कर दिया था। वे हरसूद से सात बार विधायक रह चुके हैं। यही नहीं, अब तक पांच मंत्रालय संभाल चुके हैं।

उनके पिछले चुनाव परिणामों को देखते हुए भाजपा ने उन पर आठवीं बार भी भरोसा जताया। मकड़ाई के पूर्व राजघराने से आने वाले कुंवर विजय शाह ने साल 1990 में ​ताल ठोंकी थी, जिसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

एक नवंबर, 1962 को मकड़ाई में जन्मे कुंवर विजय शाह इतिहास के छात्र रहे हैं। पर्यटन और तैराकी में भी रुचि रखने वाले शाह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे एबीवीपी से जुड़े थे। उन्होंने क्रिश्चियन कॉलेज के छात्र संघ में विभिन्न पदों पर कार्य किया था।  

विधायक बनने के बाद पुस्तकालय समिति, प्राक्कलन समिति, नियम समिति, पर्यटन एवं पुनर्वास विभाग की परामर्शदात्री समितियों के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा विशेषाधिकार समिति के सभापति रहे हैं। वहीं, बतौर मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण, ग्रामोद्योग, वन, तकनीकी शिक्षा, सामान्य प्रशासन, उच्च शिक्षा तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का जिम्मा संभाल चुके हैं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement