राजस्थान: भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

इसमें 58 नाम शामिल किए गए हैं

राजस्थान: भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने तय किए नाम

नई दिल्ली/जयपुर/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इसमें 58 नाम शामिल किए गए हैं।

इसके अनुसार, सादुलशहर से गुरवीर सिंह बराड़, करणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह, सूरतगढ़ से राम प्रताप कासनिया, खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत से पूनम कंवर भाटी, सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया को टिकट दिया गया है।

इसी प्रकार, पिलानी से राजेश दहिया, खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, सीकर से रतन लाल जलधारी, खंडेला से सुभाष मील, विराटनगर से कुलदीप धनखड़, जमवा रामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, हवा महल से बालमुकुंद आचार्य, किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह यादव, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, रामगढ़ से जय आहूजा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से बन्नाराम मीणा, कठूमर से रमेश खींची, कामां से नौक्षम चौधरी, नदबई से जगत सिंह, बयाना से बच्चू सिंह और बसेड़ी से सुखराम कोली को ​उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा ने करौली से दर्शन सिंह गुर्जर, महुवा से राजेंद्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंशीवाल, दौसा से शंकर लाल शर्मा, गंगापुर से मानसिंह गुर्जर, निवाई से रामसहाय वर्मा, टोंक से अजीत सिंह मेहता, लाडनू से करणी सिंह, डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा, खींवसर से रेवतराम, डेगाना से अजय सिंह किलक, मारवाड़ जंक्शन से केसाराम चौधरी, फलौदी से पब्बाराम विश्नोई, लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर, ओसियां से भैराराम चौधरी, भोपालगढ़ से कंसा मेघवाल को टिकट दिया है।

उसने सरदारपुरा से डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, जोधपुर से अतुल भंसाली, लूणी से जोगाराम पटेल, जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी, गुढ़ा मालानी से केके विश्नोई, भीनमाल से पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल, वल्लभनगर से उदय लाल डांगी, बांसवाड़ा से धन सिंह रावत, कपासन से अर्जुन लाल जीनगर, बेगूं से डॉ. सुरेश धाकड़, भीम से हरि सिंह चौहान, शाहपुरा से लालाराम बैरवा, हिंडौली से प्रभुलाल सैनी, केशवराय पाटन से चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी का नाम तय किया है।

इसके अलावा रामगंज मंडी से मदन दिलावर, अंता से कंवर लाल मीणा, किशनगंज से ललित मीणा और बारां-अटरू से सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List