तमिलनाडु को पानी देने में सक्षम नहीं हैं: डीके शिवकुमार

शिवकुमार जल संसाधन विभाग का भी जिम्मा संभालते हैं

तमिलनाडु को पानी देने में सक्षम नहीं हैं: डीके शिवकुमार

उन्होंने कहा, ‘केआरएस बांध में प्रवाह शून्य है'

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) के निर्देशानुसार पड़ोसी तमिलनाडु को पानी जारी करने में राज्य की अक्षमता जाहिर की और कहा कि उसके कावेरी बेसिन में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
सीडब्ल्यूआसी ने सोमवार को अपनी सिफारिश में कहा था कि कर्नाटक को एक नवंबर से 15 दिन तक तमिलनाडु को हर दिन 2,600 क्यूसेक पानी छोड़ना चाहिए, जिसके बाद उनका यह बयान आया है।

शिवकुमार जल संसाधन विभाग का भी जिम्मा संभालते हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य को पानी छोड़ने के लिए कृष्णराजा सागर (केआरएस) बांध में पानी का प्रवाह अपर्याप्त है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केआरएस बांध में प्रवाह शून्य है। हमारे पास पानी छोड़ने की क्षमता नहीं है।’

उन्होंने कहा कि केआरएस और काबिनी बांधों से 815 क्यूसेक पानी प्राकृतिक रूप से तमिलनाडु की ओर बहता है।

शिवकुमार ने कहा, ‘कावेरी बेसिन में केवल 51 टीएमसी पानी बचा है। वर्तमान में एकत्रित पानी पेयजल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए है।’

तमिलनाडु ने हर रोज 13,000 क्यूसेक पानी की मांग की है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download