
कर्नाटक: कैबिनेट फेरबदल की चर्चा के बीच सिद्दरामैया ने दिया यह जवाब
भाजपा पर सत्ता में रहते हुए राज्य को कर्ज की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए सिद्दरामैया ने कहा ...
'मंत्री बनने की चाहत रखना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार ...'
मैसूरु/दक्षिण भारत। सत्तारूढ़ कांग्रेस के हलकों में संभावित कैबिनेट फेरबदल की चर्चाओं और मंत्री पद के दावेदारों द्वारा खुलेआम अपनी आकांक्षाएं व्यक्त करने के बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा।
भाजपा पर सत्ता में रहते हुए राज्य को वित्तीय दिवालियापन और कर्ज की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि वे कांग्रेस और भगवा पार्टी के कार्यकाल के दौरान राज्य की वित्तीय स्थिति पर विधानसभा में एक श्वेत पत्र पेश करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने इस कवायद की संभावना और मंत्री बनने के इच्छुक कई विधायकों पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'मंत्री बनने की चाहत रखना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार करना है या इस संबंध में कुछ और करना है, यह आलाकमान को तय करना है। यह हम नहीं हैं, जो निर्णय लेंगे।'
बता दें कि विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक अशोक पट्टन ने हाल ही में दावा किया था कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है और उन्होंने खुद को मंत्री पद का दावेदार माना था।
रामदुर्ग के विधायक ने कहा था कि एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ढाई साल बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, जिसमें उनके जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List