तमिलनाडु: कार और सरकारी बस की टक्कर से 7 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि बस के यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं
फोटो: pixabay.com
तिरुवन्नामलाई/भाषा। तमिलाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के चेंगम इलाके में कार और सरकारी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे इस हादसे में पांच श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार 11 लोग कृष्णागिरि की ओर जा रहे थे, तभी सोमवार रात तिंडीवनम-कृष्णागिरि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलूरु से आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) की बस से कार टकरा गई। उन्होंने बताया कि कार में ज्यादातर लोग श्रमिक थे।
उन्होंने बताया कि कार में यात्रा कर रहे 11 लोगों में से सात श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, कुंचा राय, दल्लू, निकोलस और नारायण सेठी तथा कार चालक पुनीथ कुमार और कृष्णागिरि जिले के कामराज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी होसुर के पास एक कारखाने में काम करते थे और आयुध पूजा के दिन पुड्डुचेरी से वापस लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि बस के यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List