वाघ बकरी चाय कंपनी के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की मौत
वे सड़क पर आवारा श्वानों (डॉग्स) से बचने की कोशिश के दौरान गिर गए थे
पराग देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के बेटे थे
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का निधन हो गया। वे 49 साल के थे।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वे 15 अक्टूबर को प्रात:कालीन सैर के लिए निकले थे। उस दौरान सड़क पर आवारा श्वानों (डॉग्स) से बचने की कोशिश के दौरान अपने आवास के बाहर गिर गए, जिससे उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था।
उसके बाद एक सुरक्षा गार्ड ने परिवार को सूचना दी थी। देसाई को इलाज के लिए नजदीक ही शेल्बी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें सर्जरी के लिए ज़ाइडस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि देसाई सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे थे। उसके बाद 22 अक्टूबर को अस्पताल में आखिरी सांस ली।
बता दें कि पराग देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के बेटे थे। उन्होंने 30 साल में कंपनी के सेल्स, मार्केटिंग और निर्यात समेत कई विभागों में काम किया था। उन्होंने अमेरिका की लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List