खाते में ग़लती से आ गए 1.01 लाख रु., उसके बाद ...

ईमानदार वरिष्ठ नागरिक श्रीकांत जगन्नाथराव जोशी हैं

खाते में ग़लती से आ गए 1.01 लाख रु., उसके बाद ...

यह राशि 1,63,777 रुपए होनी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय खाते में 2,64,777 रुपए जमा थे

लातूर/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र में लातूर के एक 67 वर्षीय शख्स ने ईमानदारी का परिचय देते हुए अपने डाकघर बचत खाते में गलती से जमा हुए 1.01 लाख रुपए वापस लौटा दिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि ईमानदार वरिष्ठ नागरिक श्रीकांत जगन्नाथराव जोशी हैं, जो लगभग एक दशक पहले सोलापुर में राज्य लोक निर्माण विभाग के कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि यहां गांधी चौक स्थित डाकघर में अपनी बचत की पांच साल की अवधि पूरी होने पर उन्होंने राशि निकाली। यह राशि 1,63,777 रुपए होनी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय खाते में 2,64,777 रुपए जमा थे।

अधिकारी ने बताया कि श्रीकांत जोशी ने तुरंत अपने डाकघर एजेंट को फोन किया और अतिरिक्त राशि लौटा दी, जिसकी यहां के कर्मचारियों ने काफी तारीफ की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download