पठानकोट हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता शाहिद लतीफ को पाक में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया

लतीफ को साल 2016 में हुए हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता माना जाता है

पठानकोट हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता शाहिद लतीफ को पाक में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया

लतीफ ने साल 1993 में कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी

नई दिल्ली/भाषा। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ की बुधवार को पाकिस्तान के सियालकोट जिले के दस्का शहर की एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

Dakshin Bharat at Google News
लतीफ को पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर साल 2016 में हुए हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता माना जाता है।

जानकारी के अनुसार, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किए गए लतीफ उर्फ बिलाल और उसके दो सहयोगियों की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि लतीफ ने साल 1993 में कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी और उसे एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि वह जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक मसूद अज़हर के साथ साल 2010 तक जम्मू जेल में था।

उन्होंने बताया कि रिहाई के बाद उसे 2010 में पाकिस्तान भेज दिया गया और वह औपचारिक रूप से आतंकवादी समूह में शामिल हो गया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘यह पाकिस्तान की धरती पर जैश-ए-मोहम्मद के लिए सबसे बड़ा झटका है।’ लतीफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वांछित था।

दो जनवरी, 2016 को जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों के पठानकोट वायुसेना स्टेशन में घुसने के बाद हुई मुठभेड़ में भारतीय वायुसेना के सात कर्मी शहीद हो गए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली? जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली?
Photo: @TravelwithJo YouTube Channel
आरएसएस मुख्यालय पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता रजाउल्लाह पाकिस्तान के सिंध में ढेर
हैदराबाद की इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत
10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स शिक्षा अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना केरल
आईएमएफ ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं: रिपोर्ट
हरियाणा: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया