'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत केनरा बैंक ने किया श्रमदान

500 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे क्षेत्र की सफाई की और कचरा इकट्ठा किया

'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत केनरा बैंक ने किया श्रमदान

कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर डंपिंग यार्ड में रखा गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने रविवार सुबह 10 बजे पूरे 'कचरा मुक्त भारत' थीम के साथ 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का आयोजन किया।

Dakshin Bharat at Google News
प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू के साथ सभी कार्यकारी निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों, महाप्रबंधकों, आम नागरिकों सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने कृष्ण राव पार्क, दीवान माधव राव रोड और द्वारकानाथ भवन के पास नेटकलप्पा सर्कल पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। 

500 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे क्षेत्र की सफाई की और कचरा इकट्ठा किया। कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर डंपिंग यार्ड में रखा गया।

इसके अलावा कॉलेजों, स्कूलों, अस्पतालों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड आदि के परिसरों की सफाई की गई।

केनरा बैंक ने भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के समर्थन में पूरे भारत में अपने 24 सर्कल कार्यालयों, 176 आरओ और अन्य कार्यालयों/शाखाओं/व्यावसायिक इकाइयों में उक्त अभियान का आयोजन किया। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download