बढ़ गई तारीख, अब इस दिन तक बदले जा सकेंगे 2,000 रु. के नोट
आरबीआई ने नोट वापस लेने के अभियान के आखिरी दिन एक बयान जारी किया
By News Desk
On

जनता ने 19 मई से अब तक 2,000 रुपए के 3.42 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस कर दिए हैं
मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को चलन से 2,000 रुपए के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को एक सप्ताह और यानी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया।
आरबीआई ने नोट वापस लेने के अभियान के आखिरी दिन एक बयान में कहा कि जनता ने 19 मई से अब तक 2,000 रुपए के 3.42 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस कर दिए हैं।रिजर्व बैंक ने कहा, ये नोट 29 सितंबर तक बैंक शाखाओं में या तो जमा किए गए या बदले गए, और इस साल 19 मई तक प्रचलन में मौजूद बकाया मुद्रा का 96 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News

19 May 2025 10:00:48
भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर की जा रहीं ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से पता चलता है कि...