बेंगलूरु पुलिस ने 854 करोड़ रु. की साइबर निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया, 6 लोग गिरफ्तार

कुल रकम में से पांच करोड़ रुपए जब्त कर लिए गए हैं

बेंगलूरु पुलिस ने 854 करोड़ रु. की साइबर निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया, 6 लोग गिरफ्तार

आरोपी गिरोह वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए पीड़ितों को फंसाता था

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु पुलिस ने 854 करोड़ रुपए के साइबर धोखाधड़ी घोटाले का भंडाफोड़ किया और छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर निवेश योजना के बहाने पूरे भारत में हजारों लोगों को धोखा दिया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि ठगी की गई कुल रकम में से पांच करोड़ रुपए जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी गिरोह वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए पीड़ितों को फंसाता था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शुरुआत में लोगों को इस बहाने से 1,000 से 10,000 रुपए तक की छोटी राशि का निवेश करने के लिए कहा गया कि वे लाभ के रूप में हर दिन 1,000 से 5,000 रुपए कमाएंगे। 

हजारों पीड़ितों ने एक लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए या उससे ज्यादा तक का धन निवेश किया था। पीड़ितों द्वारा निवेश किया गया पैसा ऑनलाइन भुगतान के जरिए विभिन्न बैंक खातों में डाला गया था।

हालांकि, निवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद, जब पीड़ित ने राशि निकालने की कोशिश की, तो उन्हें कभी कोई रिफंड नहीं मिला।

एक बार राशि इकट्ठी हो जाने के बाद आरोपियों ने इस धन को म्यूल अकाउंट्स (मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित) में डायवर्ट कर दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download