
कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते निखिल ने येडियुरप्पा से की मुलाकात
निखिल ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और सौहार्दपूर्ण चर्चा की
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी उन्हें फोन किया था
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जद (एस) द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन करने के कुछ दिनों बाद, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने रविवार को यहां भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येडियुरप्पा से उनके आवास पर मुलाकात की।
येडियुरप्पा के मुताबिक, निखिल ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और सौहार्दपूर्ण चर्चा की।
उन्होंने कहा कि निखिल के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी उन्हें फोन किया था।
येडियुरप्पा ने कहा, 'कुमारस्वामी ने मुझे फोन किया था और अपने घर आने के लिए कहा था। मैं वहां जाकर उनसे बात करूंगा। अब जब हमने गठबंधन कर लिया है तो लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए।'
बता दें कि 22 सितंबर को, कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और सहमति जताई कि उनकी पार्टी जद (एस) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बनेगी।
इस साल विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ जद (एस) को भी हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई। भाजपा को सिर्फ 66 सीटें मिलीं, जबकि जद (एस) को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List