भारत का सख्त रुख: कनाडाई लोगों के लिए वीज़ा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कीं
सूत्रों ने कहा कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं
भारत ने कनाडा के आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताते हुए खारिज कर दिया था
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत ने गुरुवार को कनाडा में अपनी वीज़ा सेवाएं 'अगली सूचना तक निलंबित' कर दीं। जून में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद बढ़े राजनयिक विवाद के बीच यह कदम उठाया गया है।
सूत्रों ने कहा कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं।कनाडाई लोगों के वीज़ा आवेदनों की प्रारंभिक जांच के लिए नियुक्त एक निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोट डाला कि भारतीय वीज़ा सेवाओं को 'अगली सूचना तक निलंबित' कर दिया गया है।
जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता के ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध गंभीर तनाव में आ गए।
भारत ने मंगलवार को आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताते हुए खारिज कर दिया और इस मामले में ओटावा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।