दपरे: यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर

स्टेशन का निर्माण ग्रीन-बिल्डिंग मानदंडों के अनुसार किया जाएगा

दपरे: यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2022 में इस स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी।

हुब्बली/दक्षिण भारत। यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित कार्य फरवरी 2023 से शुरू हुए थे। पहले चरण के हिस्से के रूप में, 'ईस्ट साइड' यानी प्लेटफॉर्म नंबर 1 की तरफ निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मल्टी-लेवल कार पार्किंग (जी+5) और आगमन/प्रस्थान प्लाजा के साथ एलिवेटेड रोड के लिए रैंप का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Dakshin Bharat at Google News
वाहनों के लिए अलग-अलग आगमन और प्रस्थान बिंदु होंगे, जिससे भीड़भाड़ नहीं होगी। स्टेशन में विशाल एयर कॉनकोर्स (आकार में 14,800 वर्गमीटर) भी होगा, जो फूड कोर्ट, रिटेल स्पेस, बिजनेस सेंटर आदि के प्रावधान के साथ हवाईअड्डों के वेटिंग लाउंज के बराबर होगा।

स्टेशन का निर्माण ग्रीन-बिल्डिंग मानदंडों के अनुसार किया जाएगा, जिसमें वर्षा जल संचयन, सीवेज जल उपचार संयंत्र आदि का प्रावधान होगा। पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन के लिए पर्याप्त प्रावधान किया जाएगा। केवल ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइटिंग लगाई जाएगी।

फेज-1 यानी ईस्ट साइड का काम पूरा होने के बाद वेस्ट साइड (मेट्रो साइड) पर काम शुरू होगा। यशवंतपुर स्टेशन के पुनर्विकास का पूरा काम जुलाई 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2022 में इस स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download