
कर्नाटक सरकार ने 7,660 करोड़ रु. की 91 निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी
इनमें 13,742 नौकरियां पैदा करने की क्षमता है
समिति द्वारा 763.85 करोड़ रुपए के अतिरिक्त निवेश वाली आठ परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) ने शुक्रवार को कर्नाटक में 18,146 रोजगार सृजन क्षमता वाले 7,659.52 करोड़ रुपए के 91 औद्योगिक निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी।
बड़े और मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल की अध्यक्षता वाली एसएलएसडब्ल्यूसीसी समिति ने 50 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली 26 परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 5,750.73 करोड़ रुपए है। इनमें 13,742 नौकरियां पैदा करने की क्षमता है।
कुछ शीर्ष निवेशकों में मारुति सुजुकी इंडिया, एकस कंज्यूमर, साउथ वेस्ट माइनिंग और टाटा सेमीकंडक्टर, और क्रिप्टन (इंडिया) सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
कुल 91 प्रस्तावों में से लगभग 57 निवेश परियोजनाएं 15 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए के बीच हैं, जिनकी कुल कीमत 1,144.94 करोड़ रुपए है, जो कर्नाटक में 4,404 रोजगार के अवसरों का सृजन करेंगी।
समिति द्वारा 763.85 करोड़ रुपए के अतिरिक्त निवेश वाली आठ परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग प्रमुख सचिव डॉ. एस सेल्वाकुमार, औद्योगिक विकास आयुक्त गुंजन कृष्णा, श्रम विभाग सचिव मोहम्मद मोहसिन, केआईएडीबी सीईओ डॉ. एम महेश, आईटी/बीटी विभाग निदेशक दर्शन एचवी, कर्नाटक उद्योग मित्र के प्रबंध निदेशक डोड्डाबासवाराजू मौजूद थे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List