मंगलूरु में 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की गईं: पुलिस
जब्त की गईं ड्रग्स में एमडीएमए, गांजा और चरस शामिल हैं
शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
मंगलूरु/दक्षिण भारत। मंगलूरु को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान में पिछले दो महीनों में 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए हैं और 61 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंगलूरु शहर के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार आर जैन ने कहा कि जब्त की गईं ड्रग्स में एमडीएमए, गांजा और चरस शामिल हैं। नशीले पदार्थ युक्त चॉकलेट बेचने के दो मामलों का भी पता चला है, जबकि 108 किलोग्राम ऐसी चॉकलेट जब्त की गई हैं।पुलिस अधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नशीली दवाओं के सेवन के संदेह में 800 लोगों की जांच की है और उनमें से 211 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।
केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा दी गई जानकारी से पता चला है कि पुलिस ने इस साल 1.19 किलोग्राम एमडीएमए और 52.29 किलोग्राम गांजा जब्त किए हैं। 24 जून को विशेष अभियान शुरू होने के बाद से कुल 1.02 किलोग्राम एमडीएमए और दो किलोग्राम गांजा जब्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जुए के 13 मामले दर्ज किए गए और इस सिलसिले में 148 लोगों को हिरासत में लिया गया है।