दिनेश गुंडू राव ने 100 मरीजों के लिए मुफ्त पिंक एंबुलेंस सेवा और मैमोग्राफी कार्यक्रम लॉन्च किया
डॉ. रॉबर्ट क्रिस्टोफर ने मंत्री को धन्यवाद दिया
गुंडू राव ने अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. रॉबर्ट क्रिस्टोफर को बधाई दी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने नागवारा में वन पॉइंट क्रिस अमेरिकन हॉस्पिटल्स में 100 मरीजों (बीपीएल कार्डधारकों) के लिए मुफ्त पिंक एंबुलेंस सेवा और मुफ्त मैमोग्राफी कार्यक्रम लॉन्च किया। ये सेवाएं इस अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग, विशेष चिकित्सा और शल्य चिकित्सा विभाग के उद्घाटन के अवसर पर शुरू की गईं।
पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने गरीबों और जरूरतमंदों के वास्ते बीपीएल कार्ड वाले 100 मरीजों को मुफ्त मैमोग्राफी और उत्तरी बेंगलूरु में अस्पताल के स्थान से 5 किलोमीटर के दायरे में महिलाओं को मुफ्त पिंक एंबुलेंस सेवाएं मुहैया कराने की अस्पताल द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. रॉबर्ट क्रिस्टोफर को बधाई दी।
डॉ. रॉबर्ट क्रिस्टोफर ने मंत्री को धन्यवाद दिया और उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वे बेंगलूरु, चेन्नई और उसके आसपास 10 और अस्पताल बनाने के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाले अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे।
डॉ. सुरेश कुमार और हरिदासन पिल्लई मुख्य निवेशक हैं, जो भारत से हैं और पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से अमेरिका के डलास टेक्सास में रहते हैं।
कार्यक्रम में डीसीपी-ईस्ट जोन, बेंगलूरु शहर डॉ. भीमाशंकर गुलेड़, एआईसीसी एससी विभाग अध्यक्ष राजेश लिलोथिया, शिबू जोसेफ, साजी जोसेफ, सीईओ डॉ. रवि राठौड़, एंकर आरजे राशिद, हरिदासन पिल्लई, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. प्रकाश और क्रिस अमेरिकन हॉस्पिटल के कर्मचारी मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List