अनवार-उल हक काकड़ ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में अब उनका पहला काम बदहाल मुल्क को चलाने के लिए कैबिनेट चुनना होगा

अनवार-उल हक काकड़ ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

उन्हें पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस्लामाबाद के ऐवान-ए-सद्र में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। अनवार-उल हक काकड़ ने सोमवार को पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस्लामाबाद के ऐवान-ए-सद्र में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई। इसी दिन पाक का स्वतंत्रता दिवस भी था।

Dakshin Bharat at Google News
शपथ ग्रहण समारोह में पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) आसिम मुनीर, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा, नौसेना प्रमुख एडमिरल अमजद खान नियाजी, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भाग लिया।

समारोह में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पूर्व नेशनल असेंबली अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, ​​सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी, पंजाब के गवर्नर बालीघुर रहमान, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली, पीटीआई सीनेटर शहजाद वसीम और पीपीपी नेता फैसल करीम कुंडी शामिल थे।

शपथ लेने के बाद काकड़ ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। बाद में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में अब उनका पहला काम बदहाल मुल्क को चलाने के लिए कैबिनेट चुनना होगा।

शहबाज और पूर्व विपक्षी नेता राजा रियाज के बीच बैठकों और इस पद के लिए संभावित विकल्प के बारे में कई दिनों की अटकलों के बाद, शनिवार को काकड़ को अंतरिम प्रधानमंत्री घोषित किया गया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download