हिप्र: सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत
शिमला में भूस्खलन में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका
रविवार रात बादल फटने से सोलन में दो घर बह गए
शिमला/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जबकि राज्य में बारिश के कहर के कारण शिमला शहर में दो भूस्खलन में 15 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात बादल फटने से सोलन में दो घर बह गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह लोगों को बचा लिया गया, जबकि जादोन गांव में सात अन्य की मौत हो गई।रिपोर्ट के अनुसार, सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में हुई है।
बारिश से संबंधित एक अन्य घटना में, शिमला शहर के समर हिल क्षेत्र और फागली क्षेत्र में शिव मंदिर में दो भूस्खलन के बाद कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फागली क्षेत्र में भूस्खलन के कारण कई घर मिट्टी और कीचड़ के नीचे दब गए।
शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने पीटीआई को बताया कि दो भूस्खलनों में 15 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका है और बचाव अभियान जोरों पर चल रहा है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं। राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
