पिछली बार भाजपा प्रत्याशी से हारीं, इस बार फिर उसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी इस दिग्गज नेता की बेटी

कविता फिलहाल विधान पार्षद (एमएलसी) हैं

पिछली बार भाजपा प्रत्याशी से हारीं, इस बार फिर उसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी इस दिग्गज नेता की बेटी

यह निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2019 के चुनावों के दौरान सुर्खियों में आया था

हैदराबाद/भाषा। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने कहा है कि वे वर्ष 2024 के चुनाव में निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जहां वे पिछले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद डी. अरविंद से हार गई थीं।

Dakshin Bharat at Google News
कविता ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने निजामाबाद के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

कविता फिलहाल विधान पार्षद (एमएलसी) हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘निजामाबाद के सांसद मुझसे पूछते हैं कि मैं अगला आम चुनाव कहां से लड़ूंगी। मैंने पहले भी कहा था कि जहां से भी अरविंद चुनाव लड़ेंगे, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगी और उन्हें हराऊंगी। मैं निजामाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी और निश्चित रूप से जीतूंगी।’

कविता ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि इस बार अरविंद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

पूर्व राज्यसभा सदस्य डी. श्रीनिवास के बेटे और राजनीति में नए-नवेले अरविंद ने वर्ष 2019 में निजामाबाद संसदीय सीट से 71,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। कविता ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में निजामाबाद सीट पर 1.67 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

यह निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2019 के चुनावों के दौरान सुर्खियों में आया था, जब 177 किसान हल्दी और लाल ज्वार के लिए लाभकारी मूल्य और हल्दी बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर मैदान में कूद पड़े थे, जिससे कुल उम्मीदवारों की संख्या 185 हो गई थी।

उन्होंने निजामाबाद में किए गए विकास कार्यों को बृहस्पतिवार को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अकेले सिंचाई परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं, जिसमें मिशन भगीरथ (पेयजल योजना) भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हाल में राज्य सरकार ने निजामाबाद में एक आईटी केंद्र शुरू किया है, जिससे स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में नौकरियां मिल सकेंगी।

कविता ने भाजपा नेता और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार की भी आलोचना की, जिन्होंने कहा था कि अगर यह साबित हो जाए कि तेलंगाना में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!