टमाटर की फसल ने किसान को कर दिया मालामाल, एसयूवी खरीदी, अब शादी का इरादा
राजेश नामक किसान के खेत में इस साल टमाटर की भरपूर फसल हुई थी
कीमतों में बढ़ोतरी के कारण उसे खूब मुनाफा भी हुआ है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के एक किसान को टमाटर की फसल ने मालामाल कर दिया। उसकी कहानी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।
राजेश नामक किसान के खेत में इस साल टमाटर की भरपूर फसल हुई थी। वहीं, कीमतों में बढ़ोतरी के कारण उसे खूब मुनाफा भी हुआ है।
राजेश ने इस कमाई से एक एसयूवी खरीद ली है। इसके बाद वे शादी करना चाहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजेश के 12 एकड़ खेत में टमाटर की भरपूर उपज हुई, जिसके बाद उन्होंने करीब 800 बोरे बेचकर 40 लाख रुपए कमा लिए।
किसान को उम्मीद है कि अगर अगले एक-दो महीने तक टमाटर की कीमतों में गिरावट नहीं आई तो वे एक करोड़ रुपए तक कमा लेंगे। उन्होंने यह कहते हुए अपनी 'समृद्धि' का श्रेय जमीन को दिया कि उनकी उम्मीदें व्यर्थ नहीं गईं।
आर्थिक स्थिति बेहतर होने के साथ ही राजेश अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ़ना चाहते हैं। पहले कम कमाई के कारण उनका रिश्ता नहीं हो पाया था। अब वे अपनी कमाई से एसयूवी में सफर करेंगे।
बता दें कि कर्नाटक उन राज्यों में शामिल है, जो टमाटर की फसल में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है। हाल में टमाटर की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List