हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

'दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा’

हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हरियाणा में हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं

नई दिल्ली/भाषा। हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई। इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।’

उसने कहा, ‘दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।’

हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हरियाणा में हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List