पाक में फूटा महंगाई का बम, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 रु. की भारी बढ़ोतरी
आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे लोगों के लिए यह फैसला किसी बड़े बम धमाके से कम नहीं है
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक अपनी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 20 रुपए की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे इनकी कीमतें क्रमश: 272.95 रुपए और 273.40 रुपए प्रति लीटर हो गईं।
टीवी पर प्रसारित टिप्पणी में वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) और पेट्रोल की कीमतें पिछले 15 दिनों में बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने देर रात तक तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण (ओगरा) के कामकाज की जांच की है।डार ने कहा कि घोषणा में देरी का मूल कारण यह था कि हम देख रहे थे कि क्या इसे कम करने के उपाय हैं, क्या कोई छूट दी जा सकती है। मंत्री ने कहा कि इस मामले पर आज पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ चर्चा की गई।
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि देशहित में यह जरूरी है कि न्यूनतम वृद्धि की गणना पारित की जाए। एचएसडी में 19.90 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है और नई कीमत 273.40 रुपए होगी। वहीं पेट्रोल की कीमत 19.95 रुपए बढ़कर 272.95 रुपए हो गई है।
इस बढ़ोतरी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक अपनी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कहा जा रहा है कि पहले से ही आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे लोगों के लिए यह फैसला किसी बड़े बम धमाके से कम नहीं है।