अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई

अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

बेसमेंट से लगातार धुआं निकल रहा है

अहमदाबाद/भाषा। गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद सावधानी के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई।

पुलिस निरीक्षक एमडी चंपावत ने बताया, ‘दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुआं निकल रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘करीब सौ मरीजों को सावधानी के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है।’

अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download