सिद्दरामैया ने कांग्रेस में 'असंतोष' के बीच विधायक दल की बैठक की

बताया जाता है कि बैठक में विधायकों एवं मंत्रियों ने अपने विचार प्रकट किए

सिद्दरामैया ने कांग्रेस में 'असंतोष' के बीच विधायक दल की बैठक की

मुख्यमंत्री ने उनसे अपनी शिकायतें सीधे उन्हें बताने तथा पार्टी के मंच पर चर्चा करने की सलाह दी

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में सत्ता में आने के दो महीने के अंदर ही कांग्रेस के अंदर 'असंतोष' पनपने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बृहस्पतिवार को यहां पार्टी विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की।

Dakshin Bharat at Google News
बताया जाता है कि बैठक में विधायकों एवं मंत्रियों ने अपने विचार प्रकट किए तथा अपना-अपना रुख सामने रखा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे अपनी शिकायतें सीधे उन्हें बताने तथा पार्टी के मंच पर चर्चा करने की सलाह दी।

बैठक इस मायने से अहम है कि यह ऐसे समय हुई है, जब खबर है कि 30 विधायकों ने सिद्दरामैया एवं पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास काम नहीं होने को लेकर चिंता प्रकट की है।

बताया जाता है कि विधायक नाराज हैं और उनकी शिकायत है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में काम नहीं करवा पाते हैं, उनके अनुरोध के हिसाब से (सरकारी कर्मियों के) तबादले नहीं होते हैं। उन्होंने मंत्रियों, खासकर उनके असहयोगात्मक रवैए को लेकर अपनी नाखुशी प्रकट की है।

हाल में वरिष्ठ पार्टी नेता और विधानपरिषद सदस्य बीके हरिप्रसाद ने बयान दिया था कि उन्हें पता है कि ‘कैसे मुख्यमंत्री बनाया और हटाया जाता है।’ उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया कि सरकार को गिराने के लिए सिंगापुर में साजिश रची जा रही है। इन बातों ने अटकलों को जन्म दिया एवं ये इस बात का संकेत हैं कि सत्तारूढ़ दल में सबकुछ ठीकठाक नहीं है।

वैसे सिद्धरमैया एवं शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में कोई असंतोष नहीं है तथा विधायकों से उन्हें जो पत्र मिला है वे विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए थे न कि शिकायत करने के लिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download