बेंगलूरु: पूर्व कर्मचारी ने दफ्तर में घुसकर टेक फर्म के सीईओ और एमडी की हत्या की
मृतकों की पहचान एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वीनू कुमार और एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम के तौर पर हुई है
आरोपी का नाम फेलिक्स बताया गया है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में एक टेक्नोलॉजी फर्म के पूर्व कर्मचारी ने मंगलवार शाम को दफ्तर में घुसकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) की छुरे से हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वीनू कुमार और एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम के तौर पर हुई है। वहीं, आरोपी का नाम फेलिक्स बताया गया है।जानकारी के अनुसार, फेलिक्स ने कुछ समय पहले कंपनी छोड़ दी थी। उसके बाद उसने अपनी कंपनी शुरू की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी ने कंपनी क्यों छोड़ी थी।
उत्तर पूर्व बेंगलूरु के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि फेलिक्स फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 4 बजे हुई। आरोपी फेलिक्स अमृतहल्ली के पम्पा एक्सटेंशन स्थित अपने पूर्व दफ्तर में घुस गया। वहां उसने दोनों अधिकारियों पर छुरे से हमला बोल दिया।
गंभीर रूप से घायल दोनों अधिकारियों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अमृतहल्ली पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। दोनों अधिकारियों के शवों को अस्पताल भेज दिया गया है।