कर्नाटक भाजपा ने जैन मुनि और ‘युवा ब्रिगेड’ सदस्य की हत्या के बाद तथ्यान्वेषण टीमें गठित कीं
पार्टी के राज्य महासचिव अश्वत्थ नारायण के एक बयान के अनुसार दो टीमें बेलगावी और मैसूरु का दौरा करेंगी
भाजपा ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में 'सिलसिलेवार हत्याओं' की निंदा करते हुए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेलगावी में एक जैन मुनि और मैसूरु में 'युवा ब्रिगेड' के सदस्य की कथित हत्या की जांच के लिए सोमवार को दो तथ्यान्वेषण टीम का गठन किया।
पार्टी के राज्य महासचिव अश्वत्थ नारायण के एक बयान के अनुसार दो टीमें कल बेलगावी और मैसूरु का दौरा करेंगी। एक टीम का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील कर रहे हैं, जिसमें 11 सदस्य हैं। दूसरी टीम में 10 सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि कर रहे हैं।
दोनों टीम के सदस्यों में भाजपा के विधायक, सांसद और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। रविवार को 'हनुमान जयंती' समारोह के दौरान युवाओं के दो समूहों के बीच झड़प के बाद मैसूर जिले के टी नरसीपुरा में हिंदुत्व समर्थक 'युवा ब्रिगेड' के एक सदस्य की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
इसके अलावा, बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव में नंद पर्वत आश्रम के जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की पिछले हफ्ते कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। उनके शव को रायबाग तालुक के खटकभावी गांव में एक बोरवेल में फेंक दिया गया था।
दोनों घटनाओं को भाजपा ने आज विधानसभा में उठाया और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List