जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बाढ़ में बहे 2 सैनिकों के शव बरामद

सेना के दोनों जवान सुरानकोट इलाके में डोगरा नाले को पार कर रहे थे

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बाढ़ में बहे 2 सैनिकों के शव बरामद

सेना ने कहा कि हादसे के वक्त जवान क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे

जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में बहे दो सैनिकों के शव बरामद हुए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि सेना के दोनों जवान सुरानकोट इलाके में डोगरा नाले को पार कर रहे थे और इस दौरान वे तेज बहाव में बह गए।

अधिकारियों के मुताबिक, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह का शव शनिवार रात को डोगरा नाले से निकाल लिया गया, जबकि लांस नायक तेलु राम का शव रविवार को बरामद हुआ।

दोनों सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेना ने कहा कि हादसे के वक्त जवान क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे।

व्हाइट नाइट कोर ने ट्विटर पर कहा, पुंछ के दुर्गम इलाके में गश्त के दौरान लांस नायक तेलु राम पहाड़ी नाले को पार करते हुए अचानक आई बाढ़ में बह गए। गश्ती दस्ते के नायब सूबेदार कुलदीप सिंह ने लांस नायक तेलु राम को बचाने की कोशिश में अपने प्राण भी गंवा दिए। 

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि नायब सूबेदार सिंह तरन तारन और लांस नायक राम होशियारपुर के निवासी हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?