राकांपा के 40 विधायक महाराष्ट्र सरकार के साथ: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का दावा
अजित पवार बने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री
संजय राउत ने कहा कि शरद पवार अपनी पार्टी में टूट से विचलित नहीं हैं
मुंबई/दक्षिण भारत/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
बावनकुले राकांपा नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। शरद पवार नीत पार्टी के नौ विधायकों ने शिवसेना और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।बावनकुले ने कहा, ‘राकांपा के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं।’
शरद पवार विचलित नहीं: राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी में टूट से विचलित नहीं हैं और नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं।
राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने अभी राकांपा प्रमुख शरद पवार से बात की। उन्होंने कहा कि वे दृढ़ हैं और लोगों का समर्थन हमारे साथ है। हम उद्धव ठाकरे के साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह के ‘सर्कस’ को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राकांपा नेता अजित पवार, मुख्यमंत्री शिंदे और भारतीय जनता पार्टी के स्पष्ट संदर्भ में राउत ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह से खराब करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें उनके चुने हुए रास्ते पर आगे बढ़ने दें।’