अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली
अजित पवार ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ में पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की
By News Desk
On

शरद पवार ने पुणे में कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है
मुंबई/दक्षिण भारत। विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा में राकांपा के कुल 53 विधायकों में से 30 अजित के साथ बताए जा रहे हैं।
अजित पवार ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ में पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की।एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले उपस्थित थीं।
हालांकि, राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अजित पवार विधायकों की बैठक बुला सकते हैं।
About The Author
Latest News
18 Apr 2025 18:16:45
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को हुब्बली रेल संग्रहालय में विशेष हेरिटेज वॉक के साथ विश्व धरोहर दिवस...